चन्द्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) का जन्म भाबरा गाँव (मध्य प्रदेश ) में 23 जुलाई सन् 1906 को हुआ था चन्द्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के पिता का नाम पण्डित सीताराम तिवारी और माता का नाम नाम जगरानी देवी था चन्द्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे।
चंद्रशेखर आज़ाद के अनमोल विचार - Chandra Shekhar Azad Motivational Quotes in Hindi
यह भी पढ़े -
- अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।
- मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए शत्रु से लड़ता रहूंगा।
- दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे,आजाद ही रहे हैं, आजाद रहेंगे
- यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता तो उसका जीवन व्यर्थ है
- मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है।
- आप हर दिन दूसरों, को अपने रिकॉर्ड तोड़ने का प्रतीक्षा मत करो। बल्कि खुद उसे तोड़ने का प्रयत्न करो क्योंकि सफलता के लिए आपकी खुद से लड़ाई है।
- मात्रभूमि की इस दुर्दशा को देखकर अभी तक यदि आपका रक्त क्रोध नहीं करता है, तो यह आपकी रगों में बहता खून नहीं है ये तो पानी है