गुरुवार, 5 जुलाई 2018

जानें लाला लाजपत राय के बारे में - Know About Lala Lajpat Rai

लाला लाजपत राय भारत के महान क्रांत‍कारी थे इन्‍हें पंजाब केसरी के नाम भी जाना जाता था उन्हें 'पंजाब के शेर' की उपाधि भी मिली थी तो आइये जानते हैं जानें लाला लाजपत राय के बारे में - Know About Lala Lajpat Rai

Know About Lala Lajpat Rai

जानें लाला लाजपत राय के बारे में - Know About Lala Lajpat Rai

इनका जन्म 28 जनवरी, 1865 ई. को पंजाब में हुआ था इनके पिता का नाम लाला राधाकृष्ण और माता का नाम गुलाब देवी था इनके पिता एक अध्यापक थे लाला लाजपत राय जी ने 1880 में कलकत्ता तथा पंजाब (Punjab)  विश्वविद्यालय से एंट्रेंस की परीक्षा एक वर्ष में उत्तीर्ण की और वर्ष 1889 में वकालत की पढाई के लिए लाहौर के सरकारी विद्यालय में दाखिला लिया लाला जी कॉलेज के दिनों में ही स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज में शामिल हो गए वर्ष 1885 में उन्होंने सरकारी कॉलेज से द्वितीय श्रेणी में वकालत की परीक्षा उत्तीर्ण की और हिसार में अपनी वकालत शुरू कर दी लाला लाजपत राय का विवाह 13 वर्ष की छोटी सी आयु में ही हो गया था इनकी पत्नी का नाम राधा था लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन प्रमुख हिंदू राष्ट्रवादी नेताओं में से एक थे उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नरम दल का विरोध करने के लिए गरम दल का गठन किया लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चन्द्र पाल इन तीनों को लाल-बाल-पाल कहा जाता था  3 मई 1907 को रावलपिंडी में लाला लाजपत राय को अशांति पैदा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और छ: माह तक जेल में रखा गया लाला जी नेे “यंग इंडिया” नामक एक पुस्तक लिखी वर्ष 1929 में जब कमीशन भारत आया तो लालाजी ने इसका विरोध किया क्‍योकि कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था साइमन कमीशन का विरोध करते वक्‍त अंग्रेजाें की लाठीयाें के प्रहार केे कारण 17 नवंबर 1928 में उनकी मृत्यु हो गई

विश्व के प्रमुख देशों के समाचार पत्रों के नाम - List of Newspaper Names of the world

समाचार पत्र के माध्‍यम से ही आम नागरिकों को देश की प्रमुख्‍ा खबरें और अन्‍य जानकारी पहुॅच पाती हैं, हर देश के अपने प्रमुख समाचार पत्र होते हैं और अक्‍सर प्रतियोगी परीक्षाओं से इनसे संबधित प्रश्‍न भी पूछे जाते हैं तो आईये जानते हैं विश्व के प्रमुख देशों के समाचार पत्रों के नाम - List of Newspaper Names of the world

 विश्व के प्रमुख देशों के समाचार पत्रों के नाम - List of Newspaper Names of the world

 विश्व के प्रमुख देशों के समाचार पत्रों के नाम - List of Newspaper Names of the world

  • प्रमुख देशों के राष्‍ट्रीय चिन्ह
  • विश्व की प्रमुख जनजातियां

ब्रिटेन के समाचार पत्रों के नाम

  • गार्जियन वीकली 
  • न्यू स्टेट्समैन 
  • डेली मिरर 
  • टाइम्स ऑफ़ लन्दन
  • मैनचेस्टर गार्जियन 
  • डेली टेलीग्राफ

अमेरिका के समाचार पत्रों के नाम

  • डेली न्यूज़
  • न्यूयार्क टाइम्स 

रूस के समाचार पत्रों के नाम

  • प्राव्दा 
  • जेवास्ता 
  • इजवेस्तिया

पाकिस्तान के समाचार पत्रों के नाम

  • डौन 
  • पाकिस्तान टाइम्स

फ़्रांस के समाचार पत्रों के नाम

  • ले  मोन्डे 

चीन के समाचार पत्रों के नाम

  • पीपुल्स  डेली

इंडोनेशिया के समाचार पत्रों के नाम

  • मर्डेगा

मिश्र के समाचार पत्रों के नाम

  • अल अहराम

उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान - Uttar Pradesh General Knowledge

जनसँख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) है उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की प्रशासनिक राजधानी लखनऊ है तथा उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) न्यायायिक राजधानी इलाहाबाद है, आईये जानते हैं उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान - Uttar Pradesh General Knowledge

Uttar Pradesh General Knowledge

उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान - Uttar Pradesh General Knowledge - Uttar Pradesh Samanya Gyan

WhatsApp के 6 जबरदस्‍त Tips And Tricks


अभी भी बहुत से यूजर्स Whatsapp का प्रयोग Chat के लिये ही कर पाते हैं, जबकि Chat के अलावा भी WhatsApp में बहुत ये फीचर्स ऐसे हैं जिनकी जानकारी आपको होना बहुत आवश्‍यक है जिससे आप WhatsApp का पूरा पूरा लाभ ले पायें तो आईये जानते हैं WhatsApp के 6 जबरदस्‍त Tips And Tricks 

WhatsApp के 6 जबरदस्‍त Tips And Tricks

  • हर रोज नया वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में पाने के लिये हमारा यूट्यूब चैनल सबस्‍क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास 👈

1- WhatsApp Web Interface

पहले व्हाट्स एप को कम्‍प्‍यूटर पर चलाने के लिये bluestacks जैसी एप्‍लीकेशन का सहारा लेना पडता था, लेकिन अब आप बिना किसी एप्‍लीकेशन के व्हाट्स एप को सीधे अपने बेव ब्राउजर पर चला सकते हैं, इसके लिये
  1. वॉट्सऐप होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कीजिये। 
  2. यहॉ web.whatsapp.com टाइप कीजिये और एंटर करें, आपको यहॉ एक क्‍यूआर कोड दिखाई देगा। 
  3. अब अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपन कीजिये। वॉट्सऐप मेन्‍यू ओपन कीजिये। 
  4. आपको मेन्‍यू में WhatsApp Web दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये और ब्राउजर में दिखाई दे रहे क्‍यूआर कोड काे स्‍कैन कीजिये बस हो गया

2- Create Whatsapp Group Invite Link

  1. अगर आप कोई Whatsapp Group और उस ग्रुप से और मेंबर को जोडने के लिये एक Invite Link बनाना चाहते हैं तो आपको ये करना होगा - 
  2. सबसे पहले अपने Whatsapp Group काे Open करें 
  3. अब Settings option > Group info पर जायें 
  4. यहां add member option पर Tap करें 
  5. यहां आपको invite group via link का ऑप्‍शन दिखाई देेगा जब आप इस पर टैप कर किसी भी ग्रुप में इस लिंक को शेयर कर सकते हैं

3 - Search Messages on WhatsApp

Group पर या आपकी पर्सनल चैट पर कोई पुराना मैसेज खोजना हो तो आपको स्‍क्रॉल करने की कोई जरूरत नहीं है आप WhatsApp Search का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इसके लिये आपको 
  1. WhatsApp app को Open करना होगा 
  2. यहां सबसे ऊपर आपको magnifying glass Icon दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये 
  3. यहां सर्चबार आ जायेगा, यहां जो भी मैसेज आपको खोजना है उसका कोई भी श्‍ाब्‍द टाइप कीजिये और एंटर कीजिये 
  4. रिजल्‍ट में सबसे ऊपर आपको आपके Whats App Contact दिखाई देगें और उसके नीचे आपको मैसेज दिखाई देगें जिसमें आपको सर्च किया हुआ कीवर्ड हाईलाइट किया गया होगा

4- Whatsapp Starred Messages

जिस प्रकार आपको कंप्‍यूटर में कोई Web page अच्‍छा लगता है ताे आप उसे बुकमार्क कर लेते हैं उसी प्रकार WhatsApp मेें भी किसी मैसेज को बुकमार्क करने की सुविधा दी गयी है, इसे starred messages कहते हैं 
  1. किसी भी मैसेज को bookmark करने के लिये आप उस मैसेज को सलेक्‍ट कीजिये 
  2. जब आप उसे सलेक्‍ट करेंगे तो आपको ऊपर Star का आयकन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये 
  3. इससे यह मैसेज bookmark हो जायेगा, 
  4. अब bookmark या starred messages को दोबारा देखने के लिये WhatsApp Home पेज पर जाईये 
  5. यहां मेन्‍यू पर टैप कीजिये यहां आपको starred messages दिखाई देगा
  6.  इस पर टैप कीजिये यहां आपको सभी starred messages दिखाई दे जायेगें 

5 - Whatsapp Chat Shortcut

अगर आप किसी व्‍यक्ति से या ग्रुप में ज्‍यादा चैट करते हैं तो आपको WhatsApp में उसे खोजन की जरूरत नहीं आप अपने मोबाइल स्‍क्रीन पर उसका chat shortcut बना सकते हैं, इसके लिये आपको उस ग्रुप या व्‍यक्ति को सलेक्‍ट करना होगा और इसके बाद WhatsApp मेन्‍यू ओपन करना होगा, यहां आपको add chat shortcut दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये, इससे आपके मोबाइल होम स्‍क्रीन पर उस व्‍यक्ति या ग्रुप का chat shortcut बन जायेगा

6 - Send WhatsApp Chats By Email 

अगर आप अपने दोस्‍त की गयी चैट को अपनी ईमेल आईडी पर सेव करना चाहते हैं या किसी दूसरे व्‍यक्ति को भेजना चाहते हैं तो इसके लिये आप उस ग्रुप या चैट को ओपन कीजिये अगर WhatsApp मेन्‍यू ओपन कीजिये यहां More .. पर टैप कीजिये यहां आपको Email Chat दिखाई देेगा जब आप इस पर टैप करेंंगे तो आपके फोन की डिफाल्‍ट ईमेल सि‍र्विस खुल जायेगी जैैसे जीमेल अब आप उस व्‍यक्ति को ईमेल आईये टाइप कीजिये जिसे आपको यह चैट भेजनी है और Send कर दीजिये 


क्रिकेट से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण शब्‍दावली - Some Important Terms Related to Cricket

Some important Terms related to cricket

भारतीय कृषि व्यवस्था - Indian agricultural system in Hindi

भारतीय कृषि व्यवस्था (Indian agricultural system) भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने मे अगर सबसे ज्यादा भागीदारी कृषि क्षेत्र है, कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। आईये जानते हैं भारतीय कृषि व्यवस्था - Indian agricultural system in Hindi

भारतीय कृषि व्यवस्था - Indian Agricultural system - Bhartiya Krishi ki Visheshta


देश की लगभग 64.5% जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न रहती है और कुल राष्ट्रीय आय का 27.4% भाग कृषि से होता है देश के कुल निर्यात में कृषि का योगदान 18% है और कृषि ही ऐसा आधार है जिस पर देश के 5.5 लाख से भी अधिक गांव में निवास करने वाली 75% जनसंख्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी आजीविका प्राप्त करती है भारत में चावल गन्ना और तमाकू वहीं दूसरी ओर कपास और गेहूं की भी फसलें पैदा की जाती हैं हमारे यहां की भौतिक संरचना जलवायु और भारत की मिट्टियों के प्रकार ऐसे कारक हैं जो अनेक प्रकार की फसलें पैदा कर सकते हैं, भारत का उर्वरक उत्‍पादन में विश्‍‍‍व में तीसरा स्‍थान है, भारतीय कृषि मुख्‍यरूप से वर्षा पर निर्भर रहती है, भारत में मुख्यतः वर्ष में तीन फसलें पैदा की जाती हैं, जो निम्नलिखित हैं -

1- रबी की फसल - RABI CROPS

रबी की फसल अक्‍टूबर में बोई जाती है और अप्रेल में काट ली जाती है। रबी की फसल में मुख्यतः गेहूँ, चना, मटर, सरसों, राई, आलू आदि की कृषि की जाती है।

2- खरीफ की फसल - KHARIF CROPS

खरीफ की फसल वर्षाकाल की फसल हैं, खरीफ की फसल जुलाई में बोकार अक्टूबर तक काटी जाती है। खरीफ की फसल में चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, जूट, मूंगफली, कपास, सन, तम्बाकू आदि की कृषि की जाती है।

3- जायद की फसल - ZAID CROPS


जायद की फसल रबी और खरीफ के बीच में बोई जाती है, जायद की फसल में तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा, करेला आदि की कृषि की जाती है।

भारत के राज्य एवं प्रमुख फसलें - List of Major Crops and Producing States in India

भारत के राज्य एवं प्रमुख फसलें -  यहाँ पर भारत की प्रमुख फसलों के नाम, सर्वाधिक उत्पादक राज्य एवं कृषि से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी दी गयी है तो आईये जानते हैं भारत के राज्य एवं प्रमुख फसलें - List of Major Crops and Producing States in India

major crops in india state wise, state wise crop production in india, top crops producing states of india, list of major food crops in india, state wise crop production in india, state wise crop production in india, top crops producing states of india, List of Top Crops Producing States of India

भारत के राज्य एवं प्रमुख फसलें - List of Major Crops and Producing States in India

भारतीय कृषि व्यवस्था
भारत की मिट्टियों के प्रकार
भारत के प्रमुख प्रदेश और उनके राज्‍य पशु
  1. उत्‍तर प्रदेश - आलू ,तिलहन, गन्‍ना, गेहॅू, चावल, कपास, चना, मटर, तम्‍बाकू
  2. उत्तराखंड - तिलहन, दलहन, चाय
  3. राजस्‍थान - बाजरा, ज्‍वार, मक्‍का, गेहूॅ, जौ, चना, तिलहन, गन्‍ना, कपास, चावल 
  4. अरुणाचल प्रदेश - मक्‍का, गेहूॅ, दाल, सरसों, अदरक, मिर्च, जैतून, बादाम, नींबू, लीची, सेब, केला, धान
  5. असम - चाय, जूट, चावल, कॉटन, रेशम
  6. आंध्र प्रदेश - चावल, ज्‍वार, कपास, तंबाकू, गन्‍ना, अरंडी
  7. ओडिशा - धान, दालें, तेल के बीज, जूट, गन्‍ना, नारियल आद‍ि
  8. कर्नाटक - धान, चावल, ज्‍वार, रागी, बाजरा, मक्‍का आद‍ि
  9. केरल - नारियल, चावल, रबड, काली मिर्च, इलाइची, कॉफी, काजू, सुपारी, चाय आदि
  10. गुजरात - कपास, तम्बाकू, मूँगफली आदि 
  11. गोवा - चावल, दालें, नारियल, काजू, सुपारी, गन्‍ना, सुपारी, केला आदि
  12. छत्तीसगढ़ - चावल, दालें, गेहूॅ, मूॅंगफली, मक्‍का, सागौन आदि
  13. जम्मू और कश्मीर -  धान, गेहूॅं, मक्‍का, जौ, बाजरा, ज्‍वार, चना, सेब, बादाम आदि
  14. झारखंड - धान, ज्‍वार, बाजरा  
  15. बिहार - चावल, गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसोंं, आलू, गन्‍ना आदि
  16. तेलंगाना - चावल, गन्‍ना, कपास, आम, तम्‍बाकू आदि
  17. तमि‍लनाडु - चावल, ज्‍वार, बजरा, मक्‍का, मूंगफली, गन्‍ना, चाय, काजू आदि
  18. दिल्‍ली - ज्वार, बाजरा, गेहूँ और धान आदि 
  19. नागालैंड - गेहूॅं, धान, मक्‍का,दालें आदि
  20. पंजाब - गेहूॅं,  मक्का, चना, दालें, मशरूम, शहद, मिर्च, आलू, कपास, दलहन
  21. पश्चिम बंगाल - गेंहूॅ, दलहन, तिलहन, आलू, कपास, चाय, गन्‍ना,पान आदि
  22. मेघालय - चावल, मक्‍का, दालें, आलू, हल्‍दी, काली मिर्च, सुपारी, पान, संतरा आदि
  23. हरियाणा - चावल, बाजरा, जौ, चना, ज्‍वार, गेहॅूं, गन्‍ना  आदि
  24. सिक्किम - मक्‍का, चावल, गेहूं, बडी इलाइची, अदरक, संतरा
  25. मिजोरम - मक्‍का, अदरक, हल्‍दी, सोयाबीन, मिर्च, आदि
  26. मणिपुर - चावल, मक्‍का आदि 
  27. हिमाचल प्रदेश - गेहॅू, चावल, मक्‍का, दालें, चाय
  28. मध्य प्रदेश - चावल, गेहूँ, ज्वार, दलहन और मूँगफली आदि 
  29. महाराष्ट्र - धान, ज्वार, बाजरा, गेहूँ, उडद, चना ,दलहन और मूँगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन आदि 
  30. त्रिपुरा - चावल, जूट, कपास चाय, गन्ना आदि

Abhilipsa Panda Biography in Hindi | अभिलिप्सा पांडा का जीवन परिचय

  kartfor.cfom July 8, 2022   by  Admin नमस्कार दोस्तो आज हम आपको  अभिलिप्सा पांडा के जीवन परिचय(Abhilipsa Panda Biography in Hindi)  के बार...