गुरुवार, 5 जुलाई 2018

क्रिकेट से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण शब्‍दावली - Some Important Terms Related to Cricket

Some important Terms related to cricket

क्रिकेट से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण शब्‍दावली - Cricket Se Sam‍bandhit Mahatvapurn Shabdavali




  • एल बी डब्‍ल्‍यू (Leg Before Wicket) - एलबीडब्ल्यू (LBW) नियम के अनुसार गेंद को विकेट से न टकराने देने के लिए बल्लेबाज अपने बल्ले के स्थान पर शरीर का इस्तेमाल न करे
  • सिली प्‍वॉइन्‍ट (Silly Point) - सीली प्‍वॉइन्‍ट बल्‍लेबाज के विल्‍कुल नजदीक होता है
  • ऐशेज (Ashes) - एशेज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एक टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला है
  • मेडेन ओवर (Maiden over) - एक ऐसा ओवर जिसमें बल्‍लेबाज कोई भी रन ना बना पाये
  • आउट स्विंग (Out Swing) - गिरने के बाद बल्लेबाज से दूर जाने वाली गेंद आउट स्विंग कहलाती है
  • पिच (Pitch) - पिच 22 गज का होता है, इसके दोनो ओर स्टम्प होता है
  • फॉलो-ऑन (Follow-on) - एक टीम द्वारा बनाये गये स्‍कोर को दूसरी टीम द्वारा बनाये गये स्‍कोर से 200 रन कम हो तो फॉलोऑन नियम लागू होता है
  • ड्राइव (Drive) - बल्लेबाजी करते हुए गेंद को मारने का कार्य एक शॉट या स्ट्रोक या ड्राइव कहा जाता है
  • चायनामैन (Chainaman) - कोई अच्छा प्रदर्शन करने वाला बोलर या बल्लेबाज को चायनामैन कहते है
  • बाई (Bye) - कभी-कभी गेंद बल्लेबाज के बैट अथवा शरीर को स्पर्श किए बगैर निकल जाती है। यदि उस पर रन बन जाएँ, तो उसे बाई रन माना जाता है
  • स्‍टम्‍प (Stamp) - पिच के प्रत्येक किनारे पर लकड़ी के तीन स्टम्पों व दो गुल्लियों के समूह को व़िकेट कहा जाता है
  • नो बॉल (No-Ball) - गेंदबाज़ द्वारा निर्धारित लाइन से आगे गैदबाजी करना नो बॉल कहलाता है
  • हैटि्रक (Hattrick) - लगातार तीन गैंदो पर विकेट लेना या छक्का या चौका लगाना हैटि्रक होता है
  • रन आउट (Run Out) - बल्लेबाज रन लेने की दशा मे समय पर नही पहुच पाये और गैंद विकेट पर लगे तो बल्लेबाज रन आउट होता है
  • स्विंग (Swing) - बोलर द्धारा डाली गयी बॉल ट्प्पा खाने के बाद बाहर या अंदर की जाय तो ये अंदर या बाहर जाना ही स्विंग कहलाता है
  • बॉलर (Bowler) - मैच मे बॉल डालने वाला ही बॉलर होता है
  • बैट़समैन (Batsman) - बोलर द्धारा पिच पर डाली गयी बॉल को बल्ले से मारने वाला ही बैट़समैन होता है
  • वाइड (Wide) - बोलर द्धारा पिच पर डाली गयी बॉल स्टम्प से ज्यादा दूरी पर जाने वाली बॉल वाइड होती है
  • थ्रो (Throw) - किसी भी फिल्डर या खिलाडी द्धारा बॉल को फैंकना ही थ्रो होता है
  • कवर (Covers) - स्लिप और प्वॉइंट के बीच मैं लगे खिलाडी को कवर कहते है
  • स्लिप (Slip) - विकेट कीपर के बराबर मे लगा खिलाडी स्लिप होता है
  • हुक (Hook) - बल्लेबाज द्धारा मारी गयी शॉट बॉल को हुक किया जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Abhilipsa Panda Biography in Hindi | अभिलिप्सा पांडा का जीवन परिचय

  kartfor.cfom July 8, 2022   by  Admin नमस्कार दोस्तो आज हम आपको  अभिलिप्सा पांडा के जीवन परिचय(Abhilipsa Panda Biography in Hindi)  के बार...