गुरुवार, 5 जुलाई 2018

इंटरनेट के बारे में 11 रोचक तथ्य - 11 Interesting facts about the Internet

इंटरनेट दुनिया का सबसे बडा नेटवर्क है, आज इंटरनेट के बिना कंप्‍यूटर और मोबाइल बेकार है इंटरनेट की यह दुनिया बडी विशाल और रोचक है तो आईये जानते हैं इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य - Interesting facts about the Internet

इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts About The Internet in Hindi

  1. Symbolics.Com इंटरनेट पर पहला रजिस्टड डोमेन है और आज भी आप इस साइट पर जाकर रीयल टाइम में रजिस्‍टर होने वाले डोमेन देख सकते हैं लेकिन यह दुनिया की पहली बेवसाइट नहीं है 
  2. दुनिया की पहली वेबसाइट बनाई गयी 1991 में जिसका नाम है http://info.cern.ch/ 
  3. इस साइट को बनाने वाले थे टिम बर्नर्स ली और ये वही व्‍यक्ति हैं ज‍िन्‍होंने पूरी दुन‍िया को इंटरनेट के माध्‍यम से जोड़ा है। इन्‍हें इंटरनेट का जन्‍मदाता भी कहा जाता है 
  4. इंटरनेट पर लगभग इंटरनेट पर 800 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट है और उनमे से 360 मिलियन से भी ज्यादा ब्लॉग है
  5. करीब 100,000 से ज्‍यादा डाटकॉम डोमेन प्रतिदिन इंटरनेट पर रजिस्‍टर किए जाते हैं और हर मिनट हर मिनट 204 मिलियन ई-मेल भेजे जाते हैं।
  6. वर्तमान समय में करीब 40 प्रतिशत लोग इंटरनेट इस्‍तेमाल करते हैं, और करीब 9 मिलियन लोग आपस 
  7. में इंटरनेट से कनेक्‍टेड हैं।
  8. भारत में इंटरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 में तब आरंभ हुई 
  9. सिकिकम पहला ऐसा भारतीय राज्य बना जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई और भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी थी जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई।
  10. इंटरनेट के आने के बाद इंटरनेट पर ऑनलाइन वोटिंग कराने वाला पहला राज्‍य बना गुजरात
  11. दुनियाभर में हर दिन 30 हजार वेबसाइटें हैक होती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Abhilipsa Panda Biography in Hindi | अभिलिप्सा पांडा का जीवन परिचय

  kartfor.cfom July 8, 2022   by  Admin नमस्कार दोस्तो आज हम आपको  अभिलिप्सा पांडा के जीवन परिचय(Abhilipsa Panda Biography in Hindi)  के बार...