लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) भारत केे पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री थे उन्हे सरदार पटेल के नाम भी जाना जाता है आइयेे जानते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी - About Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी - Info About Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
- 1875 - सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर में नाडियाड, गुजरात (Gujarat) में हुआ था, इनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल एवं माता का नाम लाड़बाई था
- 1897 - पटेल जी ने 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसके बाद लन्दन जाकर बैरिस्टर की पढाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत का कार्य किया था
- 1893 - सरदार पटेल जी का विवाह 16 वर्ष की अवस्था में झावेरबा के साथ हुुआ था
- 1908 - सरदार पटेल जी की की पत्नी की मृत्यु हो गई थी
- 1928 - सरदार पटेल जी के बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व करनेे पर और सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की
- 1930 - सरदार पटेल जी को गांधीजी के नमक सत्याग्रह के पक्ष में प्रचार करने के कारण 7 मार्च, को गिरफ्तार कर साबरमती जेल में डाल दिया जहॉ इन्होनें भूख हडताल कर दी थी
- 1946 - पटेल जी 2 सितम्बर को अंतरिम सरकार में गृह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया था, गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय नागरिक सेवाओं आईसीएस का भारतीयकरण कर इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवाएं आईएएस बनाया
- 1950 - सरदार पटेल जी का निधन 15 दिसम्बर को हो गया था
- 1991 - सरदार बल्लभ भाई पटेल को मरणोपरान्त वर्ष में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था यह अवार्ड उनके पौत्र विपिनभाई पटेल द्वारा स्वीकार किया गया
- 2010 - सरदार पटेल जी के सम्मान में अहमदाबाद के हवाई अड्डे का नामकरण सरदार वल्लभभाई पटेल अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है
- 2013 - गुजरात के मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबरको सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर इस विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया था
- 2015 - सरदार पटेल की यादों को ताजा रखने के लिए अहमदाबाद के शाहीबाग में सरदार बल्लभ भाई पटेल मेमोरिल सोसाइटी में सरदार पटेल का थ्री डी संग्राहालय (Sardar Patel Museum) तैयार किया गया है
यह भी देखें -
- भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिये उन्हे भारत का "लौह पुरूष" के रूप में जाना जाता है
- विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमाओं की सूची में (List of the World's Highest Statues) स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की यह प्रतिमा गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmedabad) के नजदीक केवडिया में स्थापित की जा रही है करीब 2000 करोड रूपये की लागत से बनने वाली करीब 600 फीट ऊॅची यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊॅची प्रतिमा का स्थान लेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें