शायद ही काई ऐसा भारतीय होगा जिसने सुभाष चंद्र बोस का नाम नहीं सुना होगा सुभाषचंद्र बोस भारत देश के महान स्वतंत्रता संग्रामी थे, उन्होंने देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए बहुत कठिन प्रयास किये तो आइये जानते हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय - Biography of Netaji Subhash Chandra Bose
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय - Biography of Netaji Subhash Chandra Bose
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़ीशा (Odisha) के कटक शहर में हुआ था
- इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस (Jankinath Bose) तथा माँ का नाम प्रभावती देवी (Prabhavati Devi) था
- सुभाष चन्द्र बोस के कुल 14 भाई बहन थे जिसमे से नेता जी 9 बीं संतान थे
- इनका विवाह 1942 में एमिली शेंकल (Emilie Schenkl) नाम की ऑस्ट्रेलियन महिला से हुआ था
- इनकी प्रारंभिक पढ़ाई कटक के रेवेंशॉव कॉलेजिएट स्कूल से पूरी हुई।
- इसके बाद की शिक्षा कलकत्ता के प्रेज़िडेंसी कॉलेज और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से पूरी हुई
- इसके बाद की शिक्षा के लिए इंग्लैंड के केंब्रिज विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया
- इसके बाद नेताजी सिविल सेवा की तैयारी की और उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया
- जलियावाला बाग बाले हत्याकांड ने नेताजी के जीवन पर गहरा असर किया और वे 1921 में प्रशासनिक सेवा छोडकर भारत आ गये
- और भारत आकर वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ जुड़ गए
- वर्ष 1938 में इन्हें कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में अध्यक्ष चुना गया था
- सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) को सर्वप्रथम नेताजी कहकर एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) ने पुकारा था
- दूसरे विश्व युद्ध के दोरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया
- सुभाष चन्द्र बोस का दिया हुआ नारा तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूंगा भारत का राष्ट्रीय नारा बना
- 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर टाउनहोल के सामने नेता जी ने दिल्ली चलो का नारा दिया था
- 21 अक्टूवर 1943 को नेता जी ने सिंगापुर में आर्जी-हुकूमते-आजाद-हिन्द की स्थापना की वे खुद इस सरकार के प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति, और युद्ध मंत्री बने थे
- नेता जी की म्रत्यु 18 अगस्त 1945 को मानी जाती है पर इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें